ड्राइवर को आई झपकी, डिवाइडर से टकराई टेंपो ट्रेवलर, 17 घायल

मथुरा
लखनऊ से नोएडा जा रही ट्रैवलर बस यमुना एक्सप्रेस-वे पर थाना नौहझील इलाके में बुधवार को हादसे का शिकार हो गई। अनियंत्रित डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसका आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस में सवार 17 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार तड़के डीएन ट्रैवल्स की ट्रैवलर लखनऊ से यात्रियों को लेकर नोएडा जा रही थी। बताया गया है कि थाना नौहझील इलाके में बाजना के समीप माइलस्टोन संख्या 67 के समीप पहुंची थी कि अचानक ड्राइवर ने गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित ट्रैवलर डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रैवलर बस का आगे का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार 17 यात्री घायल हो गए।

सुबह तकरीबन सवा 4 बजे हुई दुर्घटना के बाद एक्सप्रेस-वे पर चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में एमएन सिंह, दिलीप सिंह, लालता सिंह , दीपक सिंह, लल्लन सिंह, राजकुमार सिंह, अजीत सिंह, आकाश मिश्रा, ओमप्रकाश, महेंद्र प्रताप, नरेंद्र, दीपक, विजय सोनी, मिथिलेश सिंह, अखिल, राजेन्द्र दीक्षित, शकील मोहम्मद, भीमसेन शामिल हैं।

इनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। घायलों का हाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे सीओ सिटी राकेश सिंह ने बताया कि संभवतः दुर्घटना ड्राइवर को नींद आने की वजह से हुई है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *