उन्नाव कांड के दो आरोपियों में से एक के बलात्कार की घटना के दिन अस्पताल में भर्ती होने की बात को सुमेरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने बुधवार को पूरी तरह से खारिज कर दिया। मीडिया के कुछ धड़ों में खबर आ रही थी कि एक आरोपी सुमेरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 दिसंबर 2018 को भर्ती था। उसे पांच दिन बाद केंद्र से छुट्टी मिली थी।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर विनय तोमर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, ‘मैंने अगस्त 2019 में चार्ज लिया है, मामला 2018 दिसम्बर का बताया जा रहा है। जिस मामले की बात हो रही है वह मीडिया के माध्यम से ही सामने आया है। अदालत अथवा जांच एजेंसी या पुलिस किसी भी स्तर से कुछ भी इस प्रकरण पर पूछा नहीं गया है, ना ही किसी तरह का कोई पत्र आया है। मामला 10 और 12 दिसम्बर 2018 से संबधित होने के चलते मैंने अस्पताल का रजिस्टर चेक कराया है इन तिथियों में शुभम नाम का कोई व्यक्ति न तो भर्ती हुआ है और न ही डिस्चार्ज किया गया है।’
तोमर ने कहा कि अगर कोई जांच एजेंसी इस बारे में पूछताछ करेगी तो मैं पूरी जानकारी उपलब्ध करा दूंगा। युवती के साथ सामूहिक बलात्कार कर, उसे जिंदा जलाकर मारने के मामले के दो आरोपियों में से एक शुभम ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर दावा किया था कि सामूहिक बलात्कार की घटना के दिन 12 दिसंबर 2018 को वह अस्पताल में भर्ती था।
इस मामले में प्राथमिकी मार्च 2019 में लिखी गयी। आरोपी का दावा था कि वह हाइड्रोसील के ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती हुआ था। जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों का कहना है कि यह इतना बड़ा अस्पताल ही नहीं है जहां कोई ऑपरेशन हो सकें। यहां केवल सामान्य रोगियों को ही देखा जाता है और यहां ऑपरेशन होते ही नहीं है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि करीब एक माह पहले शुभम के पिता ने अदालत में याचिका के साथ कुछ दस्तावेज दाखिल किये थे जिन्हें अदालत ने खारिज कर दिया था।
Source: International