तीन टी20 मैचों की सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। विंडिज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने टीम इंडिया की पारी की शुरुआत है। दोनों ही बल्लेबाजों ने पावरप्ले में 72 रन जोड़ लिए हैं।
16वां ओवर: केसरिक विलियम्स15वां ओवर: जेसन होल्डर (अपने कोटे का अंतिम ओवर फेंकते हुए)
6 1 4 6 4 1 – 22 रन इस ओवर से
महंगे साबित हुए होल्डर 4 ओवर के कोटे में खर्चे 4-0-54-0
होल्डर का यह महंगा ओवर यह- इस ओवर में 3 छक्के और 2 चौके।
14वां ओवर:
हेडन वॉल्श (अपने कोटे का अंतिम ओवर फेंकते हुए वॉल्श)
4-0-38-0
1 1B 0 1 0 6- ओवर से 9 रन
13वां ओवर: कायरन पोलार्ड
Wd 1 W 1 1 1 1- ओवर से 6 रन और पंत के रूप में एक सफलता
12वां ओवर: केसरिक विलियम्स
1 1 1 W 1 0- ओवर से 4 रन और एक सफलता
11वां ओवर:
हेडन वॉल्श
6 0 1 4 4 1- ओवर से 16 रन
इस ओवर में रोहित ने बरसाया एक छक्का, राहुल के बैट से निकले दो चौके
10वां ओवर: जेसन होल्डर
1 1 0 1 4 Wd 1: ओवर से 9 रन
इस ओवर राहुल ने पूरी की फिफ्टी, 27 बॉल में जड़ा यह अर्धशतक
9वां ओवर: हेडन वॉल्श
0 1 1 1 1 1- ओवर से 5 रन
8वां ओवर: खारी पियरे
1 Wd 2 1 6 6 4- ओवर से 21 रन
7.6 ओवर: चौका!
7.5 ओवर: सिक्स! इस बार आगे खिलाई गेंद और रोहित ने आराम से इस लॉन्ग ऑन क्षेत्र में दर्शकों के बीच भेज दिया। 23 बॉल में रोहित की फिफ्टी भी पूरी
7.4 ओवर: सिक्स! छोटी गेंद यह। रोहित ने पिछले पैर के घुटने पर बैठते हुए मिड विकेट की ओर घुमा दिया। सिक्स।
7वां ओवर: हेडन वॉल्श (लेग ब्रेक बोलर)
2 1 0 4 1 1- ओवर से 9 रन
6.4 ओवर: चौका! कोई गलती नहीं थी इस गेंद में। लेकिन राहुल अगल ही अंदाज में हैं आज। गेंद कीपर की दस्तानों में जा ही रही थी कि राहुल ने यहां अंतिम क्षणों में कट कर दिया। फाइन जाती हुई यह गेंद चौका।
छ
ठा ओवर: केसरिक विलियम्स
4 6 4 0 0 0: ओवर से 14 रन
5.3
ओवर: फोर! एक बार फिर आगे फेंकी गेंद और फिर से राहुल ने कवर ड्राइव कर दिया। क्लासिक बैटिंग नतीजा चौका
5.2 ओवर: सिक्स! एक और खूबसूरत शॉट शॉर्ट बॉल थी यह राहुल ने अपर कट कर दिया इसे छक्का
5.1 ओवर: फोर! लवली शॉट अपना अगला पैर बाहर निकालकर खूबसूरत कवर ड्राइव चौका
5वां ओवर: खारी पियरे
6 2 4 1 1 0- ओवर से 14 रन
4.3 ओवर: चौका! एक बार फिर चौका। इस बार बैकवर्ड पॉइंट की ओर रोहित इंतजार कर कट कर दिया शानदार अंदाज में
4.1 ओवर: सिक्स! रोहित ने पियरे का किया शानदार स्वागत। गेंद की लेंथ भांप ली थी इंतजार किया और टांग दिया इस शॉट को लॉन्ग ऑ की ओर।
चौथा ओवर: जेसन होल्डर
2 0 2 0 4 6
ओवर की अंतिम बॉल पर केएल राहुल का चौका छक्का
तीसरा ओवर: शेल्डन कॉटरेल
6 4 1 1 0 4: ओवर से 16 रन
2.6 ओवर: चौका! खूबसूरत शॉट। जगह थी यहां थर्डमैन का फील्डर घेरे के भीतर था। रोहित ने प्लेस कर दिया इसे कीपर और शॉर्ट थर्डमैन के बीच में से
2.2 ओवर: चौका! इस बार गेंद को आगे फेंका। शानदार टाइमिंग लॉन्ग ऑफ की ओर दिशा दिखा दी रोहित ने चौका।
इस सिक्स के साथ इंटरनैशनल किकेट में 400 छक्के बरसाने वाले दुनिया के तीसरे और पहले भारतीय बल्लेबाज बने रोहित
2.1 ओवर: सिक्स! इस बार शॉर्ट करने की कोशिश। गेंद रोहित के बैट पर और घुमा दिया उन्होंने इसे लॉन्ग ऑन और मिड विकेट के बीच में छह रन। गेंद सीधे बाउंड्री लाइन पर जाकर लगी।
दूसरा ओवर: जेसन होल्डर
0 1 4 4 0 0- ओवर से 9 रन
1.4 ओवर: चौका! एक बार फिर पिछली बॉल जैसा ही कुछ नजारा, एक बार फिर से बैट का किनारा और फिर से थर्ड मैन की ओर फील्डर से दूर, ओवर का दूसरा चौका
1.3
ओवर: चौका! होल्डर की गेंद ऑफ स्टंप से बाहर, स्विंग हुई थोड़ी राहुल के बैट का बाहरी किनारा और गेंद थर्ड मैन बाउंड्री की ओर चार रन
पहला ओवर: शेल्डन कॉटरेल
0 4 0 0 1 0- ओवर से 5 रन
0.2 ओवर: चौका! शॉट, मिड ऑफ से बाहर की ओर गेंद हवा में लेकिन गैप है वहां और चार रन। खूबसूरत टाइमिंग और शानदार ढंग से गेंद दौड़ती हुई सीमारेखा के बाहर
मैच शुरू–
रोहित शर्मा और
केएल राहुल की जोड़ी मैदान पर,
शेल्डन कॉटरेल कर रहे बोलिंग की शुरुआत
टीम इंडिया इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरी है, जबकि वेस्ट इंडीज ने इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी है। सीरीज के अंतिम और निर्णायक मैच में कप्तान विराट कोहली ने आज रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल को बाहर बैठाया है। इन दोनों के स्थान पर मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को मौका दिया गया है। दोनों टीमें में सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं और आज का मैच जीतने वाली टीम सीरीज भी अपने नाम कर लेगी। ऐसे में दोनों टीमें आज जीत के लिए पूरा दमखम झोकती नजर आएंगी।
रोचक है यह आंकड़ा
वानखेड़ें के मैदान पर इससे पहले 6 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले गए हैं। इन छह मैचों में 5 बार पहले फील्डिंग करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है और सिर्फ 1 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी
वेस्ट इंडीज: लिंडल सिमंस, इविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शिमरॉन हेटमायर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कायरन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, कैरी पियर, हेडन वॉल्श, शेल्डन कॉटरल, केसरिक विलियम्स
पिच रिपोर्ट
वानखेड़े के इस पिच पर गेंद आसानी से बैट पर आएगी। हालांकि पिच पर थोड़ा घास छोड़ा गया है, जिससे शुरुआत में गेंदबाजों को थोड़ी-बहुत मूवमेंट जरूर मिलेगी। वानखेड़े मैदान की यह पिच बैटिंग के लिए आदर्श मानी जा रही है। मैदान की बाउंड्रीज भी काफी छोटी हैं और ऐसे में यह मैच हाई स्कोरिंग होने के पूरे आसार हैं।
बुलंद हौसलों से उतरेगा विंडीज
विंडीज की टीम ने रविवार को दूसरा टी20 मैच जिस अंदाज में जीता था, उससे उनके हौसले जरूर आसमान छू रहे होंगे। दूसरी ओर टीम इंडिया भी अपनी वापसी के लिए कमर कस चुकी होगी। पहले मैच में कप्तान विराट कोहली ने ताबड़तोड़ बैटिंग का मुजायरा किया था। आज टीम को विराट के साथ-साथ उपकप्तान रोहित शर्म से भी आस होगी। मुंबई का यह मैदान रोहित का होमग्राउंड भी है।
टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करना चाहेंगी दोनों टीमें
इस मैच में दोनों कप्तान चाहेंगे कि वह टॉस जीतकर मैच अपने नाम करें। मैच के दूसरे हाफ में ओस अपना रोल निभाएगी और ऐसे में गेंद को सीम-स्विंग और स्पिन कराने में मुश्किल होगी। बैटिंग टीम को इन हालात में तेजी से रन बनाने में सुविधा होती है। वैसे पिच से तेज गेंदबाजों को अच्छा पेस और उछाल मिलने की बात भी कही जा रही है।
Source: Sports