भोपाल, 11 दिसंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव सुधि रंजन मोहंती ने बुधवार को कहा कि प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार जल्द ही नई फिल्म नीति लागू करेगी। मोहंती ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘मध्य प्रदेश की नई फिल्म नीति को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है। अगली कैबिनेट मीटिंग में इसे चर्चा एवं मंजूरी के लिए लाया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश फिल्म, डाक्युमेंटरी एवं टीवी धारावाहिकों की शूटिंग के लिए हमेशा एक लोकप्रिय जगह रहा है। अब तक प्रदेश में कम से कम 627 फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। एपल टीवी प्लस के लिए बन रही पैरामाउंट पिक्चर्स की वेबसीरीज शांताराम की शूटिंग भी भोपाल शहर में हो रही है।’’
Source: Madhyapradesh