बेमेतरा लोकसभा सांसद विजय बघेल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में जिले में निर्मित सड़कों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जिले में निर्मित राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क, एशियन डेव्हलपमेंट बैंक (एडीबी) के सहयोग से निर्मित सड़क एवं छत्तीसगढ़ स्टेट रोड डेव्हलपमेन्ट कार्पाेरेशन द्वारा बनायी जा रही सड़क निर्माण के संबंध में जानकारी ली। सांसद नेे एनएच के अधिकारियों को बेमेतरा बायपास सड़क का निर्माण के संबंध में जानकारी ली। जिला मुख्यालय बेमेतरा शहर से राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरा है, इस कारण शहर के बीच में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बेमेतरा शहर के बाहर दोनों ओर बायपास निर्माण कराया जाना अति-आवश्यक हो गया है। इनमें आवागमन की सुविधा के लिए दुर्ग से आने वाले वाहन एवं दूसरा सिमगा मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए बायपास का निर्माण जरूरी है। बैठक में विधायक बेमेतरा श्री आशीष कुमार छाबड़ा, नवागढ़ गुरूदयाल सिंह बंजारे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवरी, जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे, नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, नगर पंचायत अध्यक्ष नवागढ़ गिरेन्द्र महिलांग, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। ज्ञातव्य हो कि विगत 05 अक्टूबर 2018 को प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री तथा बेमेतरा जिले के तत्कालीन प्रभारी मंत्री द्वारा नगर पालिका परिषद् द्वारा आयोजित कार्यक्रम में चोरभट्ठी से लोलेसरा वैकल्पिक बायपास सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया था। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि इसके लिए शासन द्वारा 18 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत हुई थी।