बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ” के निर्माता फिल्म के उस हिस्से में बदलाव और एडिटिंग पर राजी हो गए हैं जिसको लेकर राजस्थान के जाट समुदाय के नेता आपत्ति जता रहे हैं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजीव स्वरूप ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म वितरक ने हमें सूचित किया है कि फिल्म निर्माता फिल्म के कुछ हिस्सों का संपादन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के निर्माता फिल्म के एडिटेड एडिशन को सेंसर बोर्ड के पास भी भेजेंगे।
बता दें कि जाट समुदाय इस फिल्म में भरतपुर के तत्कालीन महाराजा सूरजमल के किरदार को गलत तरीके से फिल्माए जाने का विरोध कर रहे हैं। समुदाय के नेताओं ने सोमवार को सरकार को ज्ञापन सौंपा था।
इसके बाद सरकार ने वितरकों के माध्यम से फिल्म के निर्माताओं से जवाब मांगा था। विरोध को देखते हुए राज्य के अधिकांश सिनेमाघरों से यह फिल्म पहले ही हटा दी गयी है। फिल्म में अर्जुन कपूर, कृति सैनन और संजय दत्त प्रमुख भूमिका में हैं।
Source: Entertainment