Virushka Anniversary : अनुष्का और विराट ने प्यारी सी तस्वीर के साथ एक-दूजे को किया विश

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली की शादी की दूसरी सालगिरह है और इस स्पेशल मौके पर दोनों ने अपनी बेहद हसीन तस्वीर शेयर की है और उतना ही खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है।

अनुष्का शर्मा ने शादी की एक ब्लैक ऐंड वाइट तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ लिखा है, ‘किसी दूसरे व्यक्ति से प्यार करना भगवान का चेहरा देखने जैसा है -विक्टर ह्यूगो। प्यार सिर्फ एक एहसास नहीं बल्कि इससे भी कहीं बढ़कर है। यह राह दिखाने वाला, आगे बढ़ाने वाला, जो सिर्फ सच से भरा है। मैं सचुमुच सौभाग्यशाली हूं कि मुझे ये सब मिला है।’

अनुष्का के साथ-साथ विराट ने भी अपने प्यार का इजहार अपने पोस्ट में किया है। अपनी दूसरी ऐनिवर्सरी पर उन्होंने भी एक शानदार ब्लैक ऐंड वाइट तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में विराट अनुष्का के माथे को चूमते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, ‘वास्तव में सिर्फ प्रेम है और कुछ नहीं। …और जब ईश्वर आपकी जिंदगी में ऐसा कोई दे जो हर दिन यह अहसास कराए तो एक ही भावना आती है मन में और वह है आभार।’

जब पहली मुलाकात में ही गलती कर बैठे थे विराट, देखिए विडियो

अनुष्का-विराट की ये तस्वीरें खूब हुईं वायरल

एक-दूसरे की बाहों में दिखे विरुष्का

याद दिला दें कि 11 नवंबर 2017 को अनुष्का और विराट शादी के बंधन में बंधे थे। उन्होंने इटली, टस्कनी के एक रिज़ॉर्ट की हेरिटेज प्रॉपर्टी में ग्रैंड तरीके से शादी रचाई। दोनों बता दें कि दोनों पहली बार एक विज्ञापन फिल्म की शूटिंग के दौरान मिले थे और धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार तक पहुंच गई और आखिरकार उन्होंने जिंदगी भर साथ निभाने का वादा कर लिया।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *