विडियो में कार्तिक और सारा किसी अवॉर्ड फंक्शन के दौरान स्टेज पर साथ में खड़े दिखाई दे रहे हैं। कार्तिक सारा को एक पैर में हील के साथ कैटवॉक करने का चैलेंज देते हैं। इस पर सारा अपने एक पैर से हील निकालती हैं और फिर कार्तिक से बात करते हुए कैटवॉक करने लगती हैं।
इसी दौरान ड्रेस की ट्रेन में अचानक उनकी हील फंस जाती है और उनका बैलेंस इतना बिगड़ जाता है कि वह गिरने लगती हैं। पास में खड़े कार्तिक जब यह देखते हैं तो तुरंत हरकत में आते हुए सारा का हाथ पकड़ लेते हैं और उन्हें संभालते हुए गिरने से बचाते हैं।
बता दें कि, कार्तिक और सारा डायरेक्टर इम्तियाज अली की अपकमिंग फिल्म में रोमांस करते नजर आएंगे। दोनों के फिल्म के दौरान नजदीक आने और डेट करने की खबरें आई थीं। अब रिपोर्ट्स हैं कि सारा से रिश्ता टूटने के बाद कार्तिक अनन्या को डेट कर रहे हैं। हालांकि, इसकी दोनों ही स्टार्स ने पुष्टि नहीं की है। सारा और कार्तिक स्टारर मूवी को 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
Source: Entertainment