फेमस पंजाबी सिंगर और ऐक्टर गिप्पी ग्रेवाल तीसरी बार पिता बन गए हैं। उन्होंने इस खुशखबरी को सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ शेयर किया। साथ ही में उन्होंने यह भी जाहरि किया कि परिवार की क्या अहमियत होती है।
गिप्पी ने अपने तीनों बेटों की दो तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज में बीच में न्यू बॉर्न बेटा दिखाई दे रहा है और उसके दोनों ओर बड़े बेटे खड़े और लेटे दिख रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं कि न सिर्फ ये तस्वीरें प्यारी हैं बल्कि गिप्पी के बच्चे भी बेहद क्यूट हैं।
सिंगर ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘दूसरी चीजें भले ही हमें बदल दें, लेकिन हम शुरू और खत्म परिवार के साथ ही होते हैं’। उनके फैन्स ने कॉमेंट के जरिए गिप्पी को बधाई दी और परिवार की खुशी व बच्चे के हेल्दी बने रहने की कामना की।
बता दें कि, गिप्पी ग्रेवाल सबसे ज्यादा ऐक्टिव रहने वाले पंजाबी सिंगर में से एक हैं। वह न सिर्फ सिंगिंग बल्कि ऐक्टिंग, डायरेक्शन, डबिंग और टीवी प्रोग्राम्स का भी हिस्सा बनते रहते हैं।
Source: Entertainment