इस मौके पर दीपिका से सवाल किया गया कि एक निर्माता के तौर पर वह अपने प्रॉडक्शन में किस तरह की फिल्मों का निर्माण करेंगी। इस समय ‘छपाक’ के अलावा और कौन-कौन सी फिल्में हैं? जवाब में दीपिका ने कहा, ‘मैं अपने प्रॉडक्शन हाउस में अंधाधुन फिल्मों का निर्माण नहीं करना चाहती, मैं फिल्मों का प्रॉडक्शन प्रॉपर ढंग से देख-समझ कर करूंगी, जैसे एक ऐक्टर के तौर पर मैं फिल्म की स्क्रिप्ट का चुनाव करती हूं, ठीक ऐसा ही प्रॉसेस फिल्म प्रड्यूस करने का होगा।’
दीपिका आगे कहती हैं, ‘मैं यहां पर बैठकर एक अनुभवी निर्माता की तरह बात नहीं करना चाहती, क्योंकि मुझे फिल्मों के निर्माण का अनुभव नहीं है। मैं यहां सीख-समझ कर फिल्म निर्माण में अपना सहयोग देने के लिए हूं। मैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं जताऊंगी मुझे सबकुछ आता है, मैं यह भी जानती हूं कि इस दौरान मुझसे गलतियां भी होंगी। फिल्मों के चुनाव में मेरा इरादा ठीक वैसा ही रहेगा, जैसा एक ऐक्टर के तौर पर रहा है।’
‘छपाक’ की स्क्रिप्ट के बारे में दीपिका ने कहा, ‘ऐसा बहुत कम होता है कि कुछ मिनट में ही आप किसी स्टोरी को हां कर देते हैं, वर्ना अक्सर पूरी कहानी कहने के बाद लोग यह फैसला लेते हैं कि उन्हें फिल्म करनी है या नहीं। यह वैसी ही फिल्म है, जिसे सुनते ही मैंने हां कर दिया था। यह फिल्म मेरे लिए काफी स्पेशल है।’
फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। बता दें, फिल्म ‘छपाक’ 10 जनवरी 2020 को अजय देवगन की फिल्म ‘तन्हाजी’ के साथ रिलीज़ होगी। इस मूवी में दीपिका के साथ विक्रांत मेसी अहम रोल में हैं। फिल्म को ने डायरेक्ट किया है।
Source: Entertainment