मध्यप्रदेश में पिछले 11 माह में लगभग 14,292 किलो अवैध मादक पदार्थ जब्त किया गया

भोपाल, 10 दिसंबर (भाषा) मध्य प्रदेश में पिछले 11 माह में नशे के अवैध कारोबार में लिप्त 4,051 आरोपी पकड़े गये हैं और उनके कब्जे से लगभग 14,292 किलो अवैध मादक पदार्थ जब्त किया गया है। मध्यप्रदेश पुलिस की नारकोटिक्स शाखा की उपलब्धि दर्शाने के क्रम में यह जानकारी सामने आई है। अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक (नारकोटिक्‍स) अजय कुमार शर्मा ने मंगलवार को बताया, ‘‘मध्‍यप्रदेश पुलिस एवं उसकी नारकोटिक्‍स शाखा को नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए गए प्रदेशव्‍यापी विशेष अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पिछले 11 माह की अवधि में मध्‍यप्रदेश पुलिस ने 3,270 प्रकरण दर्ज कर नशे के अवैध करोबार में लिप्‍त 4,051 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही हमने उनके कब्जे से लगभग 14,292 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ भी जब्‍त किए हैं, जिसमें अफीम, गांजा, एवं डोडा चूरा शामिल है।’’ शर्मा ने बताया कि पुलिस एवं नारकोटिक्‍स विंग ने मिलकर पिछले 11 माह के दौरान प्रतिबंधित नशीले रसायनों के 29,882 से अधिक सीरप एवं गोलियां इत्‍यादि भी जब्‍त की हैं। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों की तुलना करें तो नारकोटिक्‍स शाखा को मौजूदा साल में बड़ी सफलता मिली है। शर्मा ने बताया कि वहीं, वर्ष 2016 के दौरान 790 प्रकरणों में 1,117 आरोपी, वर्ष 2017 के दौरान 1,323 प्रकरणों में 1,800 आरोपी एवं वर्ष 2018 के दौरान 1,922 प्रकरणों में 2,558 आरोपी पकड़े गए थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016, 2017 व 2018 तीनों वर्षों में कुल मिलाकर हमने लगभग 2,850 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्‍त किए थे।

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *