गन्ना भुगतान की मांग को लेकर किसानों ने किया चक्का जाम

Bकिसानों ने पराली जलाने पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की

एनबीटी न्यूज, हापुड़ :B भाकियू के आह्वान पर किसानों ने पराली जलाने के मामले में दर्ज मुकदमे वापस लेने और गन्ना भुगतान की मांग को लेकर बुधवार को चक्का जाम किया। इस दौरान NH-9 और NH-235 पर काफी देर तक लोग जाम में फंसे रहे। किसानों ने अर्द्धनग्न होकर हंगामा करते हुए नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे एसपी संजीव सुमन और एसडीएम सत्यप्रकाश ने किसानों को समझाया और करीब 3 घंटे बाद ट्रैफिक जाम खुलवाया। इस दौरान जाम में फंसे लोगों को काफी परेशानी हुई। वहीं, बुलंदशहर रोड NH-235 पर भाकियू के मंडल सचिव ज्ञानेश्वर त्यागी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जाम लगा दिया। पुलिस ने ज्ञानेश्वर त्यागी समेत 3 लोगों को हिरासत में ले लिया, लेकिन हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने उन्हें वापस छोड़ दिया। किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बुलंदशहर रोड को जाम कर दिया। जाम में दिल्ली से नैनीताल बारात लेकर जा रहा दूल्हा शुभम फंस गया। वहीं, गाजियाबाद से ऐम्बुलेंस में आ रहे बीमार पप्पू फंसे रहे। किसानों ने कई ऐम्बुलेंस और स्कूल बसों को रास्ता देकर जाम से निकाला।

Bकिसानों ने जलाई गन्ने की होली

Bकिसानों ने NH-9 पर अधिकारियों के सामने गन्ने की होली जलाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

Bसीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

Bज्ञापन में गन्ने का मूल्य 450 रुपये प्रति क्विंटल, गन्ने के बकाये का शीघ्र भुगतान, आवारा पशुओं को पकड़ने और पराली जलाने पर मुकदमा दर्ज नहीं करने की मांग की।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *