झारखंड में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 17 सीटों पर मतदान पूरा हो गया। शाम 5 बजे तक 62 % मतदान दर्ज किया गया। मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच शुरू हुई। रांची, हटिया, कांके, रामगढ़ और बरकाठा के मतदान केंद्र पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान जारी रहा, वहीं बाकी निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाता दोपहर 3 बजे तक ही मतदान कर सके। इन 17 सीटों में से 10 पर फिलहाल सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कब्जा है।
2014 के विधानसभा चुनाव में इन 17 सीटों में से बीजेपी को सात, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) को तीन, जेवीएम को तीन, कांग्रेस को दो, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (एजेएसयू) और सीपीआई (माले) को एक-एक सीट पर जीत हासिल हुई थी। बाद में जेवीएम के कुल छह विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे, जिसके चलते इस चरण की 17 सीटों में 10 पर बीजेपी का कब्जा हो गया था।
इन सीटों पर वोटिंगझारझंड में तीसरे चरण के चुनाव में कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, रामगढ़, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया, राजधनवार, गोमिया, बेरमो, ईचागढ़, सिल्ली, खिजरी, रांची, हटिया और कांके विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
मरांडी और महतो की किस्मत का फैसलाबीजेपी के अलावा इस चरण में पूर्व सीएम और जेवीएम के संस्थापक बाबूलाल मरांडी और इस बार बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ रही एजेएसयू के अध्यक्ष सुदेश महतो के लिए बड़ी चुनौती है। मरांडी जहां कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन में शामिल नहीं हुए, वहीं एजेएसयू ने बीजेपी से अपना गठबंधन तोड़ लिया। ऐसे में इन पार्टियों के सामने खुद को साबित करने की बड़ी चुनौती है।
दलबदलुओं पर भी नजर
रांची जिले के हटिया से पिछली बार जेवीएम के टिकट से जीतकर विधानसभा पहुंचे नवीन जायसवाल इस चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं। इस चरण का चुनाव एजेएसयू के लिए सबसे अहम माना जा रहा है क्योंकि वह अकेले अपने दम पर चुनाव मैदान में उतरी है। एजेएसयू के नेता भी मानते हैं कि राज्य में एजेएसयू को अपनी ताकत बढ़ाने के लिहाज से इस चरण का चुनाव उसके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। इस चरण में एजेएसयू ने मांडू, गोमिया, सिमरिया, बड़कागांव, ईचागढ़, रामगढ़, सिल्ली सहित कई सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं।
उम्मीदवारों की संख्या
कुल उम्मीदवार- 309
पुरुष- 277
महिला- 32
सबसे ज्यादा उम्मीदवार
इचागढ़- 31
सबसे कम उम्मीदवार
रांची और कांके- 12-12
दिग्गज उम्मीदवार
सीपी सिंह
नीरा यादव
बाबूलाल मरांडी
सुदेश महतो
राजेंद्र सिंह
कितने मतदाता
मतदाता- 56,18,267
पुरुष- 29,37,976
महिला- 26,80,205
पहली बार वोट करने वाला मतदाता- 1,44,153
Source: National