यूपी विधानसभा उपचुनाव : सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी BSP, तय किए उम्मीद्वार

लखनऊ-बुधवार को बसपा कार्यालय में पार्टी की राष्ट्रीय स्तर की बैठक हुई जिसमें बसपा सुप्रीमो मायावती को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। देश भर से आए बसपा प्रतिनिधियों ने मायावती को अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना। अब मायावती नए सिरे से राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित करेंगी।
इसके अलावा बैठक में यह भी तय किया गया कि बसपा आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इनमें से 11 सीटों पर पार्टी ने प्रत्याशियों के नामों पर मुहर भी लगा दी है। हमीरपुर से लखनऊ कैंट से अरुण द्विवेदी तो जैदपुर (बाराबंकी) से अखिलेश अंबेडकर चुनाव लड़ेंगे। नीचे देखें पूरी लिस्ट-

सीट का नाम प्रत्याशी का नाम
हमीरपुर नौशाद अली
जैदपुर (बाराबंकी) अखिलेश अम्बेडकर
मानिकपुर (चित्रकूट) राज नारायण निराला
प्रतापगढ़ रणजीत सिंह पटेल
घोषी कयूम अंसारी
बलहा (बहराइच) रमेश गौतम
टुंडला सुनील चित्तौर
रामपुर सदर जुबेर अहमद
एगलस अभय कुमार
लखनऊ कैंट अरुण द्विवेदी
गोविंद नगर (कानपुर) देवी प्रसाद तिवारी
जलालपुर और गंगोह सीटों के लिए नाम बाद में घोषित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *