जब पाकिस्तान के प्रधानमत्री को रायपुर के मुस्लिम समाज ने मारा जूते जूता

रायपुर-पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ पाकिस्तान सरकार की नीति के खिलाफ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया. यहां पाक पीएम इमरान खान के पुतले को जूतों से पीटा गया. इसके साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई. इतना ही नहीं पाक पीएम इमरान खान के पुतले को जूतों से पीटने के बाद उसमें आग लगा दी गई. पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश देखने को मिला.
रायपुर के मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की भारत पर परमाणु हमले की धमकी से हर वर्ग आक्रोशित है. रायपुर में राष्ट्रीय मुस्लिम मंच द्वारा इमरान खान की धमकी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. यहां जय स्तंभ चौक में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का जनाज़ा निकालकर पुतला फूंका गया. इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के नेताओं का कहना है कि धारा 370 और 35 ए हटने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और उनके प्रधानमंत्री द्वारा ऐसी अनर्गल बयानबाजी की जा रही है. मंच के नेता सलीम राज का कहना है कि भारत के मुसलमान अपने देश से प्यार करने वाले हैं और किसी के भी बहकावे में नहीं आयेंगे. जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद अब बारी पीओके की है. पाकिस्तान को उसकी करतूत का सबक भारत सरकार देगी. पाकिस्तान को दुनियाभर में जिल्लत झेलनी पड़ रही है, जिसके चलते वो बौखला गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *