दंतेवाड़ा-दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। कंट्रोल रूम स्थापना के साथ ही बुधवार से नाम निर्देशन आवेदन बिक्री और जमा करने की कार्रवाई भी शुरू हो गई। हालांकि पहले दिन बुधवार को आवेदन फार्म लेने कोई प्रत्याशी या उसके समर्थक कार्यालय में नहीं पहुंचा।
दंतेवाड़ा उपचुनाव की घोषणा और दंतेवाड़ा विधानसभा सीट के लिए जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 28 अगस्त को अधिसूचना प्रकाशन के साथ ही नाम निर्देशन पत्र दाखिला शुरू हो गया।
इसके तहत उम्मीदवार या उसके किसी प्रस्तावक द्वारा 4 सितंबर तक सुबह 11 से दोपहर 3 बजे के बीच कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 103 न्यायालय कलेक्टर में रिटर्निंग ऑफिसर या सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को नाम निर्देशन पत्र जमा कर सकता है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 5 सितंबर को 11 बजे होगी। 7 सितम्बर को दोपहर 3 बजे के पूर्व अभ्यर्थी नाम वापस लिया जा सकेगा।