बहराइच, 12 दिसंबर (भाषा) बहराइच नानपारा हाइवे पर बारातियों को ले जा रही इनोवा कार व ट्रक की टक्कर से इनोवा में सवार दो सगे भाइयों व पिता पुत्र सहित छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक बच्चे सहित तीन लोग घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि बहराइच निवासी एक सरार्फ परिवार व कुछ अन्य लोग इनोवा कार में सवार होकर मांगलिक कार्यक्रम में नानपारा जा रहे थे। इसी बीच नानपारा कोतवाली क्षेत्र में धनौली के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक का टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक व इनोवा कार की टक्कर हो गयी, कार सड़क किनारे खाई में जा गिरी तथा बेकाबू ट्रक कार पर जा गिरा। इनोवा में सवार सभी लोगों को बहराइच मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहां चिकित्सकों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो सगे भाइयों धर्मेन्द्र सोनी (45) व वीरेन्द्र (55), पिता- पुत्र सुरेश (45) व आशीष (12), इनके अलावा राम बाबू (19) तथा कार चालक अरमान (35) की मौत हुई है। कार में सवार एक चार साल के बच्चे सहित तीन लोग घायल हुए हैं जिनमें से दो लोगों को बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। ट्रक चालक ट्रक को घटनास्थल पर छोड़ कर फरार हो गया है।
Source: International