बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में डॉक्टर शांतिलाल साल्वी पर हमले की जांच के लिए ने भी एक जांच कमिटी गठित कर दी है। पुलिस ने इस मामले में सोमवार की रात को ही मुकदमा दर्ज कर दिया था। मुकदमे में पूर्व संकाय अध्यक्ष प्रफेसर कौशलेंद्र पाण्डेय, मुनीश, शुभम समेत आधा दर्जन अज्ञात को आरोपी बनाया गया है।
बुधवार को लंका पुलिस मामले को लेकर संकाय के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने भी पहुंची। फुटेज से साक्ष्य एकत्र करने के साथ ही उन्होंने घटनास्थल का भी निरीक्षण किया। इस प्रकरण में प्रफेसर साल्वी के साथ ही छात्रों के भी बयान पुलिस दर्ज करेगी। बता दें कि बीएचयू में संस्कृत के दलित शिक्षक पर हमले को लेकर कुलपति प्रफेसर राकेश भटनागर ने भी एक कमिटी का गठन किया है। चार सदस्यीय इस कमिटी की अगुवाई दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रफेसर मुकुल राज मेहता को सौंपी गई है।
इस कमिटी में विधि संकाय के प्रफेसर अजय कुमार, प्रबंध संस्थान के प्रफेसर आरके लोधवाल तथा असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॉ. पीके सिन्हा शामिल हैं। यह कमिटी कुलपति को जल्द ही जांच रिपोर्ट सौंपेगी। इस प्रकरण में लंका थाना प्रभारी भारत भूषण तिवारी पुलिस बल के साथ गुरुवार को भी संकाय पहुंचे। बता दें कि साल्वी ने अपने ऊपर जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए चीफ प्रॉक्टर से भी शिकायत की थी।
Source: International