के प्रमुख आजाद भी अब सक्रिय राजनीति में आगाज करने का मन बना रहे हैं। उन्होंने जल्द ही एक राजनीतिक दल के गठन की बात कही।
2017 में सहारनपुर के हिंसा के बाद सुर्खियों में आई भीम आर्मी और उसके संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि सियासी दल गठन की तैयारी पूरी है। नए दल में ईमानदार और समर्पित युवा को भागीदारी रहेगी। इसी के साथ वह एक नोट एक वोट के फॉर्म्युले पर अपनी पार्टी की नींव रखेंगे।
चंद्रशेखर ने कहा, ‘नई पार्टी में आंबेडकरवादी युवाओं को आगे बढ़ने का मौका देंगे। उनमें नेतृत्व विकसित करेंगे। बहुजन समाज के काफी नौजवान लंबे वक्त से जेल काट रहे हैं। वे समाज के सच्चे हितेषी हैं।’ चंद्रशेखर ने आगे बताया कि कांशीराम का एक वोट एक नोट वाले फॉर्म्युले पर पार्टी को खड़ा करेंगे। उन्होंने कहा कि नए सियासी दल का ऐलान नए साल की शुरुआत में करेंगे।
राजनीति में आना वक्त की जरूरत
चंद्रशेखर ने कहा, ‘वह दिन बहुजन समाज के लिए ऐतिहासिक होगा। बहुजन के संघर्ष से जुड़ा होगा। उस दिन बड़ी रैली करेंगे।’ माना जा रहा है कि कांशीराम का जन्मदिन 15 मार्च को है, उस दिन या उससे पहले घोषणा मुमकिन है। राजनीति में आने के पीछे वजह पर चंद्रशेखर ने कहा, ‘सियासी दल वक्त की जरूरत हो गया है। इसे बनाना हमारी मजबूरी बन गई है। अपने समाज को दुखों से मुक्ति दिलाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। बहुजन समाज को आगे बढ़ाने का दबाव है। कांशीराम का मूवमेंट अब खत्म हो रहा है। बहुजन समाज का राजनीतिक वजूद कांशीराम अर्श पर ले गए थे अब फर्श पर आ गया हैं।’
चंद्रशेखर ने कहा, ‘बीएसपी मुद्दों से भटक गई हैं। हमने मायावती को सियासी लड़ाई मिलकर लड़ने के लिए पत्र लिखा था, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं गिया। अब भी अगर मायावती चाहे तब हमारे सियासी दल संग मिलकर संघर्ष कर सकती हैं। रास्ते खुले हैं। मैं संघर्ष करूंगा क्योंकि मुझे संगठन और समाज को जबाव देना हैं।’
नागरिकता संशोधन बिल का करेंगे विरोध
चंद्रशेखर ने कहा कि उनकी पार्टी 2022 चुनाव में जरूर भाग लेगी। नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करते हुए चंद्रशेखर ने कहा, ‘नागरिकता संशोधन बिल और एनआरसी जैसे बिल लाकर जीना दूभर किया जा रहा है। लोगों को कैंपो में भेजने और दोयम दर्जे की नागरिकता पैदा करने की साजिश है। देश जिन्ना और सावरकर की विचारधारा पर नहीं चलेगा। यह कांशीराम की सोच और आंबेड़कर के संविधान पर चलेगा। नए विधेयक को स्वीकार नहीं करेंगे। हम सरकार को नागरिक सुरक्षा बिल और एनआरसी वापस लेने को मजबूर करेंगे। इसको लेकर इसी महीने बड़ा आंदोलन करेंगे।’
Source: International