बेखौफ बल्लेबाजी के लिए गांगुली ने टीम इंडिया को सराहा

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ बुधवार को संपन्न टी20 सीरीज में बेखौफ बल्लेबाजी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की सराहना की। भारत ने तीसरा टी20 मैच 67 रन से जीतकर 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान गांगुली ने ट्वीट किया, ‘कइयों ने सोचा होगा कि भारत ही सीरीज जीतेगा। जीत हैरानी की बात नहीं है। काबिले तारीफ है कि भारत ने जिस तरह से निर्भीक होकर बल्लेबाजी की। कोई टीम में अपनी जगह के लिए नहीं खेल रहा था, सभी जीत के इरादे से खेल रहे थे। शाबास भारत।’

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 3 विकेट पर 240 रनों का स्कोर बनाया और उसके बाद मेहमान टीम को 8 विकेट पर 173 रनों पर रोक दिया। वेस्ट इंडीज की ओर से कायरन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए। वहीं शिमरॉन हेटमायर ने 24 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली। इसके बाद अब दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 15 दिसंबर से होगी।

राहुल बोले, अच्छा रहा सबकभारतीय ओपनर का मानना है कि तीसरे टी20 में मिली जीत से बड़े स्कोर बनाने के लिए अच्छी सीख मिली जो उनकी टीम लगातार नहीं कर पा रही थी। मुंबई में 91 रन की पारी खेलने वाले राहुल ने कहा, ‘हमें पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रदर्शन में सुधार की जरूरत थी। कई बार हम शुरू ही से 200 रन बनाने की सोचकर उतरते हैं। टी20 में कोई भी स्कोर काफी नहीं है। हर बार लगता है कि 10-15 रन कम हैं। हमारे लिए अच्छा सबक रहा। उम्मीद है कि आगे भी ऐसा कर सकेंगे।’ राहुल ने स्वीकार किया कि पहले बल्लेबाजी करते हुए काफी दबाव रहता है और अतीत में टीम नाकाम रही है।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *