boxofficeindia.com की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने शुक्रवार को अच्छी ओपनिंग की जो 8.50 करोड़ रुपए रही और 6 दिनों में कुल कमाई 47.50 करोड़ रही। उम्मीद है कि पहले वीक में फिल्म लगभग 51 करोड़ की कमाई कर लेगी। वैसे तो यह फिल्म सफल फिल्मों की लिस्ट में आ चुकी है, लेकिन इस शुक्रवार को फिल्म की कमाई तय करेगी कि फिल्म हिट है या नहीं।
शुक्रवार: करीब 8,50,00,000 रुपए
शनिवार: करीब 11,50,00,000 रुपए
रविवार: करीब 13,50,00,000 रुपए
सोमवार: करीब 5,25,00,000 रुपए
मंगलवार: करीब 4,75,00,000 रुपए
बुधवार: करीब 4,00,00,000 रुपए
कुल: करीब 47,50,00,000 रुपए
कार्तिक की यह फिल्म एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की कहानी है। यह फिल्म इसी नाम से आज से तकरीबन 40 साल पहले आई बीआर चोपड़ा की संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता अभिनीत फिल्म की अडॉप्शन है, जो दर्शकों का मनोरंजन करने में पूरी तरह से सफल नजर आ रही है। कहानी कानपुर के चिंटू त्यागी यानी कार्तिक आर्यन की है, जो सरकारी ऑफिसर है और अपने पसंद की लड़की वेदिका यानी भूमि से शादी करता है। लाइफ में यू टर्न तब आता है जब उसे तपस्या यानी अनन्या से भी प्यार हो जाता है। कहानी में ढेर सारा ड्रामा और कन्फ्यूजन है, जो यकीनन आपका मनोरंजन ही करते हैं।
Source: Entertainment