दुल्हन बनीं सानिया मिर्जा की बहन, देखें तस्वीरें

हैदराबाद
मशहूर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा का आज हैदराबाद में धूमधाम से निकाह हुआ। अनम ने पूर्व क्रिकेट कप्तान अजहरुद्दीन के बेटे असदुद्दीन से शादी की है। शादी के बाद की तस्वीरें खुद अनम मिर्जा ने अपने सोशल मीडिया अकांउट्स पर शेयर की हैं। इससे पहले अनम के शादी की हल्दी और संगीत फंक्शन भी धूमधाम से हुआ जिसमें बॉलिवुड जगत की कई हस्ती शामिल हुए। जल्द ही दोनों की शादी का रिसेप्शन भी किया जाएगा।

इंस्टाग्राम पर अनम ने शेयर की तस्वीरें
अनम मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों के साथ लिखा ‘Mr and Mrs’। बता दें कि अनम पेशे से डिजाइनर हैं और उन्हें कई बार अपनी बहन सानिया के साथ देखा गया है। कई टीवी इंटरव्यू में सानिया बता चुकी हैं उनके ज्यादातर कपड़े अनम ही डिजाइन करती हैं। असदुद्दीन बतौर क्रिकेटर कुछ खास नहीं कर सके और अब वह बिजनस करते हैं।

तेलंगाना के सीएम को न्योता दिया था सानिया-अजहर ने
इससे पहले शादी में शामिल होने का न्योता देने के लिए खुद सानिया मिर्जा और अजहरुद्दीन तेलंगाना के सीएम केसीआर से मिले थे। दोनों ने सीएम को कार्ड भेंट कर शादी में आने का न्योता दिया था। इस शादी में सानिया और अजहरुद्दीन का पूरा परिवार शामिल हुआ। असदुद्दीन अजहर की पहली पत्नी नूरीन के बेटे हैं।

सानिया ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
शादी के फंक्शन से जुड़ी कई तस्वीरें सानिया मिर्जा ने भी अपने सोशल मीडिया अकांउट से शेयर की हैं। बता दें कि अनम की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने अकबर रशीद से विवाह किया था, लेकिन कुछ ही दिनों बाद उनके रिश्ते में दरार आ गई शादी के एक साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया था।

शादी के फंक्शन हैदराबाद में, खुश दिखा सानिया का परिवार
शादी के सभी फंक्शन हैदराबाद में हुए। ब्राइडल शॉवर के साथ फंक्शन की शुरुआत हुई। बहन की शादी के मौके पर उत्साहित सानिया मिर्जा ने कई तस्वीरें शेयर कीं। शादी के फंक्शन में सानिया का नन्हा शहजादा भी खूब खुश नजर आया।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *