पाक से बाहर हो हाफिज की सुनवाई, RS में मांग

नई दिल्लीराज्यसभा में बीजेपी के एक सदस्य ने मुंबई आतंकी हमले के षडयंत्रकारी की सुनवाई पाकिस्तान में नहीं बल्कि किसी अंतरराष्ट्रीय अदालत में किए जाने की मांग की। बीजेपी सदस्य ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाया और कहा कि आतंकवाद के वित्तपोषण () के मामले में हाफिज की सुनवाई पाकिस्तान में बंद कमरे में हुई और इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस मामले में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। हाफिज को संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है। राव ने कहा कि घोषित वैश्विक आतंकवादियों के विरूद्ध सुनवाई मूल देश में नहीं बल्कि बाहर और किसी अंतरराष्ट्रीय अदालत में की जानी चाहिए और भारत को इस संबंध में पाकिस्तान पर दबाव बनाना चाहिए।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की आतंकवाद निरोधक अदालत ने बुधवार को मुंबई आतंकवादी हमले के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद के खिलाफ टेरर फाइनैंसिंग का आरोप किया। उसे कानूनी शिकंजे में लाने के लिए इस्लामाबाद पर जबर्दस्त अंतरराष्ट्रीय दबाव है। आतंकवाद निरोधक अदालत (एटीसी) लाहौर ने सईद और उसके तीन शीर्ष सहयोगियों हाफिज अब्दुल सलाम बिन मुहम्मद, मुहम्मद अशरफ और जफर इकबाल को टेरर फाइनैंसिंग के लिए आरोपित किया है।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *