उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस मामले में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। हाफिज को संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है। राव ने कहा कि घोषित वैश्विक आतंकवादियों के विरूद्ध सुनवाई मूल देश में नहीं बल्कि बाहर और किसी अंतरराष्ट्रीय अदालत में की जानी चाहिए और भारत को इस संबंध में पाकिस्तान पर दबाव बनाना चाहिए।
गौरतलब है कि पाकिस्तान की आतंकवाद निरोधक अदालत ने बुधवार को मुंबई आतंकवादी हमले के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद के खिलाफ टेरर फाइनैंसिंग का आरोप किया। उसे कानूनी शिकंजे में लाने के लिए इस्लामाबाद पर जबर्दस्त अंतरराष्ट्रीय दबाव है। आतंकवाद निरोधक अदालत (एटीसी) लाहौर ने सईद और उसके तीन शीर्ष सहयोगियों हाफिज अब्दुल सलाम बिन मुहम्मद, मुहम्मद अशरफ और जफर इकबाल को टेरर फाइनैंसिंग के लिए आरोपित किया है।
Source: National