नगर संवाददाता, गाजियाबाद
सरकारी राशन की दुकानों पर जल्द ही घरेलू सामान भी मिलेगा। इसके लिए यूपी सरकार नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी में है। सभी जिलों के जिला आपूर्ति अफसरों को तैयारी करने के लिए कहा गया है।
जिला आपूर्ति अधिकारी अभिनव सिंह का कहना है कि अभी तक राशन की दुकानों से चीनी, चावल, अनाज, मिट्टी के तेल जैसी कुछ ही चुनिंदा वस्तुएं राशन कार्ड धारक को मिलती हैं। इन लोगों को घरेलू इस्तेमाल की अन्य वस्तुएं दूसरी दुकानों से लेनी पड़ती हैं। इससे उन्हें परेशानी होती है। जल्द ही लोगों की यह समस्या दूर होने जा रही है।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि अभी कई राशन डीलर्स की समस्या थी कि उन्हें केवल राशन वितरण करने के लिए ही दुकान किराए पर लेनी पड़ती है। इस तरह की समस्या को देखते हुए सरकार नया प्लान बना रही है। जल्दी ही राशन की दुकान का संचालन करने वाले राशन डीलर्स को दुकान पर कुछ और वस्तुओं को बेचने की इजाजत भी मिलेगी। इससे जिले के करीब 600 राशन डीलर्स को फायदा होगा।
राशन डीलर की बढ़ेगी इनकम
यूपी सरकार की यह योजना जल्दी ही लागू होगी। इससे राशन डीलरों की इनकम बढ़ेगी और वह और वह प्राइवेट माल की बिक्री कर सकेंगे। इससे उन्हें अधिक फायदा होगा। सरकार राशन वितरण पर 70 रुपये कुंतल के हिसाब से कमिशन देती है। बाकी अन्य घरेलू सामान बेचकर वह अपनी इनकम बढ़ा सकेंगे। जिला आपूर्ति अधिकारी का दावा है कि नई स्कीम हो सकता है कि अगले महीने से लागू हो जाए।
Source: International