देवरिया: पिकअप नाले में गिरी, 7 गायों की मौत, पशु तस्कर फरार

देवरिया
यूपी सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी गोतस्करी की घटनाएं रुक नहीं रही हैं। शुक्रवार की सुबह गोवंश से लदी एक पिकअप अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई, जिससे 7 गायों की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू में जुट गई। घायल पशुओं को इलाज के लिए भेजा गया। घटना के बाद ड्राइवर फरार बताया जाता है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

गोकशी के लिए बिहार भेजे जाने का शक
शुक्रवार की सुबह गोकशी के लिए BR29 GA2011 नंबर की पिकअप में लादकर आठ गोवंश लाए जा रहे थे। शहर के सुभाष चौक पर पिकअप बेकाबू होकर सड़क के किनारे स्थित नाले में पलट गई। हादसे में सात गायों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक मरणासन्न हालत में थी। घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।

मौसम खराब होने की वजह से आसपास के लोगों को इस बात की जानकारी काफी देर बाद हुई। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर गाय और बछड़े को बाहर निकाला। घायल पशु को इलाज के लिए जिला पशु अस्पताल में भेजा गया। बताया जा रहा है कि सभी पशु गोकशी के लिए तस्करी कर बिहार ले जाए जा रहे थे। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिष्य पाल ने बताया कि पशुओं की मौत की सूचना मिली है । संभावना व्यक्त की जा रही है कि सभी पशु तस्करी के लिए जा रहे थे। घटना की जांच की जा रही है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *