यूपी में थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां ट्रेन के अंदर महिला के साथ सुरक्षा देने वाले गार्ड ने छेड़खानी की। महिला की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ छेड़खानी का केस भी दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, लखनऊ बरेली रेलवे लाइन पर में एक महिला के साथ एक निजी सुरक्षा कंपनी के गार्ड ने छेड़खानी की जिसकी शिकायत महिला ने कंट्रोल रूम पर की।
इसके बाद हरदोई की बालामाऊ जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ छेड़खानी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। युवक ने खुद को टीटी बताकर दिव्यांग डिब्बे में बैठे लोगों के टिकट भी चेक किए थे और महिला को बाथरूम में टिकट चेक करने के बहाने ही ले गया था।
रामपुर जनपद की एक महिला अपने परिवार के लोगों के साथ बिहार से वापस दून एक्सप्रेस से अपने जनपद जा रही थी। महिला अपने परिवार के साथ दिव्यांग कोच में चढ़ गई क्योंकि उसमें पहले से ही कई लोग बैठे थे। महिला का आरोप है कि रास्ते में मलिहाबाद के पास एक युवक बंदूक के साथ डिब्बे में आया और खुद को टीटी बताकर टिकट चेक किए। इस दौरान वह महिला को टिकट चेक करने के बहाने बाथरूम ले गया, उसके साथ छेड़खानी की।
इस मामले की शिकायत उसने कंट्रोल रूम पर दी। सूचना पाकर हरदोई के बालामऊ जंक्शन पर गाड़ी के रुकते ही जीआरपी ने कोच को चारों तरफ से घेर लिया और उस कोच में बैठे आरोपित रजनीश सिंह निवासी नवी पुरवा शहर कोतवाली हरदोई को गिरफ्तार कर लिया है।
Source: International