उन्नाव कांड: पीड़िता के परिवारवालों को बयान देने के लिए समझा रही पुलिस

कानपुर
जिले में गैंगरेप पीड़िता को कथित तौर पर जलाकर मार दिए जाने के मामले में पुलिस का सारा फोकस अब पीड़िता के परिजनों के बयान दर्ज करने पर है। गुरुवार को लगातार तीसरे दिन पुलिस अधिकारी गांव गए और समझाया कि वे वकील के जरिए बयान दर्ज करवाएं।

बिहार थाने के एसएचओ विकास कुमार पांडेय के अनुसार, गुरुवार शाम को इस बारे में उनसे बात की गई है। लंबी बातचीत के बाद उन्होंने बयान देने पर विचार करने की बात कही है। शुक्रवार को दोबारा पीड़िता के परिजनों से बात की जाएगी।

दो दिन पहले दर्ज हुआ था आरोपियों का बयान
वहीं, दूसरी तरफ केस की जांच कर रही एसआईटी की तरफ से फिलहाल कोई अधिकारी आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दे रहा है। न ही यह बताया जा रहा है कि अब तक कुल कितने लोगों के बयान दर्ज हुए हैं। दो दिन पहले एसआईटी ने उन्नाव जिला जेल में पांचों आरोपियों के बयान दर्ज किए थे। पुलिस ने कहा था कि जरूरत पर आरोपियों को कस्टडी रिमांड पर भी लिया जा सकता है। एक अधिकारी ने इतना जरूर कहा कि इस पर विचार-विमर्श जारी है।

बुधवार को कब्र के पास धरने पर बैठे थे परिजन
बता दें कि लगातार न्याय की मांग कर रहे पीड़िता के परिजनों ने कहा है कि उन्हें न तो इंसाफ मिल रहा है और न ही उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलवाया जा रहा है। बुधवार दोपहर पीड़िता के परिजन गांव से 2-3 किमी दूर खेत में बनी कब्र पर बैठकर धरना देने लगे। पुलिस का आरोप है कि परिजन कब्र खोदकर शव बाहर निकालना चाहते थे।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *