बॉलिवुड ऐक्ट्रेस के पिता शक्ति कपूर और मां शिवांगी कपूर अपनी शादी की 37वीं सालगिरह मना रहे हैं। इस मौके पर श्रद्धा कपूर ने भी अपने पैरंट्स शादी की सालगिरह की मुबारकबाद दी है। श्रद्धा कपूर ने अपने पैरंट्स की एक 38 साल पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।
इस तस्वीर के साथ श्रद्धा ने लिखा, ‘हैपी ऐनिवर्सरी मॉमी और बापू। मैं आपसे इतना प्यार करती हूं कि शब्दों में बयां नहीं कर सकती। मुझे बिना शर्त प्यार करने और मैं आज जो भी हूं वैसा बनाने के लिए शुक्रिया।’
वैसे बता दें कि शक्ति कपूर और मशहूर ऐक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे की बहन शिवांगी ने साल 1982 में घरवारों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रद्धा की पिछली फिल्में ‘साहो’ और ‘छिछोरे’ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थीं। अब श्रद्धा कपूर ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में नजर आएंगी। रेमो डिसूजा के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में वरुण धवन और नोरा फतेही मुख्य भूमिकाओं में हैं।
Source: Entertainment