रोहित शर्मा ने फुटबॉल में एमएस धोनी को दी रैकिंग

मुंबई
जिनेदीन जिदान के फैन ने का मानना है कि क्रिकेट में खुद को स्थापित कर चुके कई क्रिकेटर हेयरस्टाइल के मामले में कई फुटबॉलरों को कॉपी करते हैं। रोहित को ला लीगा क्लब का भारत में ऐंबैसडर बनाया गया है। वह ला लीगा के इतिहास में पहले गैर फुटबॉलर हैं, जिन्हें ब्रैंड ऐंबैसडर बनाया गया है। इस मौके पर रोहित ने एमएस धोनी को फुटबॉल खिलाड़ी के तौर पर रैंकिंग भी दी है।

रोहित शर्मा ने कहा, ‘श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या जैसे युवा खिलाड़ी फुटबॉल के शौकीन हैं और वे फुटबॉलरों का हेयरस्टाइल भी अपनाते हैं।’ उनके पसंदीदा फुटबॉलर और क्लब के बारे में पूछने पर रोहित ने जिदान और रियल मैड्रिड का नाम लिया। रोहित चाहते हैं कि रियल मैड्रिड चैम्पियंस ट्रोफी जीते। फीफा वर्ल्ड कप में उनकी पसंदीदा टीम स्पेन है।

उन्होंने कहा, ‘इसलिए नहीं कि मैं ला लीगा से जुड़ा हूं। मुझे जिनेदीन जिदान का खेल बहुत पसंद है। उन्हें देखकर ही मैं फुटबॉल का शौकीन बना। स्पेन के कौशल का मैं मुरीद हूं।’ भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘हमारी टीम के ज्लाटन इब्राहिमोविच इशांत शर्मा हैं। एमएस धोनी नंबर एक फुटबॉलर हैं।’

उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कुछ अर्से में भारतीय फुटबॉल ने काफी तरक्की की है। रोहित ने कहा, ‘बुनियादी ढांचा बेहतर हुआ है। आईएसएल ने युवा भारतीय फुटबॉलरों को मंच दिया है, जिस तरह आईपीएल ने क्रिकेट में योगदान दिया है।’ ला लीगा से जुड़ने के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं इस दिग्गज क्लब से जुड़कर काफी खुश हूं। यह अच्छा है कि भारतीय फुटबॉल से जमीनी स्तर पर यह क्लब जुड़ रहा है।’

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *