'तानाजी: वॉरियर लुक में सामने आए अजय और सैफ के पोस्टर

डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म ” की इस समय हर तरफ चर्चा हो रही है। जब से फिल्म के सभी किरदारों के पोस्टर सामने आएं हैं, तब से लोग बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। अब फिल्म मेकर्स ने दो और पोस्टर रिलीज किए हैं।

दो अलग-अलग पोस्टर में और को योद्धा के लुक में दिखाया गया है। बता दें कि इससे पहले फिल्म का ट्रेलर और ‘शंकरा रे शंकरा’ और ‘माए भवानी’ गाने रिलीज आउट हो चुके हैं।

17वीं शताब्दी पर बनी यह फिल्म मराठा सरदार और छत्रपति शिवाजी महाराज के पक्के मित्र रहे तानाजी मालसुरे की जिंदगी पर आधारित है। अजय देवगन फिल्‍म में तानाजी का किरदार निभाएंगे। काजोल तानाजी की पत्नी सावित्रीबाई मालुसरे का किरदार निभाएंगी। सैफ अली खान विलन उदयभान के किरदार में हैं।

इसके अलावा फिल्म में शिवाजी महाराज के रोल में शरद केलकर, जीजामाता के रोल में पद्मावती राव नजर आएंगी। यह 3डी फिल्‍म 10 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि यह फिल्म दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ से बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *