अक्षय कुमार कपिल शर्मा के शो से अपनी पत्नी ट्विकल के लिए लेकर आ गए प्याज वाली ईयररिंग्स

अपने मुखर स्वभाव के लिए जानी जाती हैं और सोशल मीडिया पर एक बार कुछ इन्ही वजह से छाई हैं। सोशल मीडिया पर वह अक्सर कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करती हैं, जिससे लोगों का भरपूर मनोरंजन होता है। इस बार ट्विंकल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्याज वाली ईयररिंग्स पोस्ट की है और मजेदार यह है कि यह ईयररिंग्स उनके पतिदेव अक्षय कुमार लेकर आए हैं।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इस तस्वीर में एक जोड़ी ईयरिंग्स है, जिसके साथ प्याज अटैच है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए ट्विंकल ने बताया है कि कपिल शर्मा के शो पर फिल्म ‘गुड न्यूज़’ के प्रमोशन के दौरान यह ईयररिंग्स करीना को दिया गया था, लेकिन यह उन्हें पसंद न आया तो अक्षय इसे उनके लिए ले आए। उन्होंने लिखा है, ‘मेरे पार्टनर कपिल शर्मा शो से परफॉर्म कर लौटे और कहा- यह ईयररिंग्स करीना को दिखा रहे थे लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह इससे ज्यादा इम्प्रेस हुईं, लेकिन मैं जानता था कि तुम्हें यह बहुत पसंद आएगा, इसलिए ये मैं तुम्हारे लिए ले आया। कभी- कभी चीजें बहुत छोटी होती है, बेवकूफी भरी होती हैं- जो कि आपका दिल छू जाती हैं।’

कपिल के शो पर अक्षय और करीना अपनी अगली फिल्म ‘गुड न्यूज’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। बता दें कि यह फिल्म दो ऐसे मैरिड कपल की कहानी है, जो शादी के बाद बच्चा पाने के लिए आईवीएफ का सहारा लेता है, लेकिन गलती से उनके स्पर्म्स एक्सचेंज हो जाता है। फिल्म की कहानी कॉमिडी और मस्ती से भरपूर है, जो इसी महीने सिनेमाघरों में छा जाने वाली है। फिल्म में कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी दिखेंगे। इसके अलावा अक्षय फिल्म ‘सूर्यवंशी’ और ‘लक्ष्मी बम’ में भी दिखाई देंगे।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *