नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ राजधानी दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर से संसद तक मार्च का आह्वान किया जिन्हें पुलिस ने बीच में ही रोक दिया। इस दौरान दोनों के बीच हिंसक झड़प हुई जिनमें पुलिसकर्मी और स्टूडेंट्स दोनों घायल हो गए। स्टूडेंट्स का आरोप है कि उनपर पुलिसकर्मियों ने बल प्रयोग किया। वहीं, पुलिस का कहना है कि धारा 144 लागू होने के कारण मार्च निकालने की इजाजत नहीं है।
पुलिसकर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे। बताया जा रहा है कि स्टूडेंट्स ने इस दौरान पथराव किया। घायलों का उपचार करने के लिए डॉक्टरों की टीम बुलानी पड़ी।
पुलिस ने इस दौरान सड़कों को बंद कर दिया और स्टूडेंट्स को बैरिकेड पर फांदते देखा गया। हिंसक झड़प के बाद सारे स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी परिसर के अंदर चले गए। यूनिवर्सिटी गेट को भी बंद कर दिया गया। उधर, पुलिसकर्मियों से जब इस हिंसक झ़ड़प के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इलाके में धारा 144 लगी हुई है और मार्च की इजाजत नहीं है लिहाजा स्टूडेंट्स को रोका गया। लेकिन छात्र संसद तक मार्च करने पर अड़े हुए थे। इनमें कई छात्राएं भी थीं।
उधर, प्रदर्शन को देखते हुए संसद भवन के नजदीक के दो मेट्रो स्टेशनों जनपथ और पटेल चौक को बंद कर दिया गया है। अहतियातन स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट बंद कर दी गई है। दोनों ही स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुक रही हैं। इसके अतिरिक्त संसद मार्ग से टॉलस्टॉय मार्ग के बीच ट्रैफिक रोक दिया गया है।
एजेंसियों से इनपुट के साथ
Source: National