100 से अधिक देशों से आई फिल्मों के बीच द लेंस का चयन जयपुर अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में हुआ

रायपुर ,भारत के दूसरे सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल जयपुर में शॉर्ट फिल्म द लेंस का चयन हुआ है जयपुर के अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में पूरी दुनिया से 100 से अधिक देशों से फिल्म आई हैं और जयपुर फिल्म फेस्टिवल भारत का दूसरा सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल है फिल्म के चयनित होने पर जब हमने आशित से इस संदर्भ में बात की तब उन्होंने बताया कि यह उनके लिए अविस्मरणीय पल है क्योंकि जयपुर अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल एक बहुत बड़ा फेस्टिवल है और इसमें उनकी फिल्म का चयन होने से उन्हें अत्यंत खुशी हो रही है उन्होंने कहा इससे पहले उनकी फिल्म ब्रिटेन के रातमा फिल्म फेस्टिवल में विश्व की 3 टॉप फिल्म में भी चयनित हो चुकी है इसके अलावा हैदराबाद पुणे कोच्चि व यूनाइटेड किंगडम में भी हमारे इस फिल्म का चयन हुआ था परंतु जयपुर में फिल्म चयनित होने पर एक अलग खुशी मिली है जब हमने इस संदर्भ में अखिलेश से बात की तब उन्होंने बताया की उनकी फिल्म विदेशों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है परंतु जयपुर में चयनित होने पर उन्हें एक अलग खुशी का एहसास हुआ है और इसके लिए उन्होंने अपना प्रेरणा स्रोत निर्माता-निर्देशक संजय मलिक जी को बताया है और कहा कि उन्हें उनके मार्गदर्शन की लगातार आवश्यकता रहेगी इस संदर्भ में जब हमने आशित से बात की तब उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म लगातार अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में धमाल मचा रही है और इसका श्रेय उन्होंने अपनी टीम के समस्त लोगों को दिया और विशेष रुप से उन्होंने अखिलेश को इसका सूत्रधार बताया जब हमने इस फिल्म के सफलता के विषय में अखिलेश से बात की तब उन्होंने इसका श्रेय आशित को दिया और कहा कि फिल्म को इस स्तर तक ले जाने का संपूर्ण श्रेय आशित को जाता है अखिलेश इस फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी है और आशित ने इस फिल्म को निर्देशित किया है इस फिल्म में बैकग्राउंड म्यूजिक विद्युत गोस्वामी एडिटिंग विनय निरंजन कैमरे के पीछे सुबीर रॉय व हिमांशु वर्मा ने कार्य किया है इस फिल्म में मुख्य रूप से आशित चटर्जी अखिलेश पांडे आराध्या सिन्हा सोनल अग्रवाल नीलकंठ पारकर आदि लोगों ने कार्य किया है अखिलेश ने बताया कि उनका प्रयास लगातार रहेगा कि वह ऐसी ही फिल्में करते रहें और अपने देश व राज्य के नाम को पूरी दुनिया में रोशन करते रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *