देखें: सोशल मीडिया पर छाया स्मिथ का सुपर कैच

पर्थपेसर मिचेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने न्यू जीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां अपना पलड़ा भारी रखा। स्मिथ ने स्टार्क की गेंद पर स्लिप में अपनी दाईं तरफ हवा में लहराते हुए कप्तान (34) का कैच लिया, जो रॉस टेलर (66*) के साथ मिलकर न्यू जीलैंड को शुरुआती झटकों से उबार रहे थे। इसके बाद कीवी टीम लड़खड़ा गई और उसने इस पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 109 रन बनाए हैं।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन (143) के लगातार तीसरे टेस्ट शतक की मदद से अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए और इस तरह से वह अब भी न्यूजीलैंड से 307 रन आगे है। न्यूजीलैंड की उम्मीदें अब टेलर पर टिकी हैं जिन्होंने विलियमसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 76 रन जोड़े।

मिशेल स्टार्क की गेंद पर स्मिथ ने विपक्षी टीम के कप्तान केन विलियमसन का बेहद दर्शनीय कैच लपका। दरअसल, गेंद केन के बल्ले का किनारा लेते हुए दूसरे और तीसरे स्लीप के बीच से निकल रही थी कि तभी स्मिथ ने हवा में छलांग लगते हुए एक हाथ से कैच लपक किया। यह शानदार कैच टर्निंग पॉइंट रहा, क्योंकि न्यूजीलैंड ने 20 रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिए और उसका स्कोर 5 विकेट पर 97 रन हो गया।

दूसरी ओर, स्मिथ के इस कैच से विलियमसन भी हैरान दिखे। आउट होने के कुछ देर बात त वह मैदान पर ही खड़े रहे। हालांकि करिश्माई कैच ने तय कर दिया था कि उन्हें मैदान से वापस जाना ही पड़ेगा। क्रिकेट फैन्स के बीच इस कैच का विडियो वायरल हो रहा है।

एक फैन ने लिखा- यूं ही नहीं महान हैं स्मिथ… शानदार बल्लेबाज और बेहतरीन फील्डर। ये खूबियां बहुत कम एक खिलाड़ी में होती है। दूसरी ओर एक अन्य यूजर ने लिखा- क्या कोई पक्षी है? या कोई प्लेन? नहीं यह हैं, जिन्होंने करिश्माई कैच लपका है।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *