मेट्रो सर्विस बंद होने के बाद चुराते थे केबल, 5 गिरफ्तार

Bविशेष संवाददाता, खोड़ा

सर्विस बंद Bहोने के बाद मेट्रो लाइन के तार चुराने वाले गिरोह के 5 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों से भारी मात्रा में तार, 2 गाड़ियां और चोरी में इस्तेमाल होने वाला सामान बरामद किया गया है।

सीओ केशव कुमार ने शुक्रवार को बताया कि खोड़ा पुलिस गुरुवार रात इतवार बाजार के टी-पॉइंट पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पिकअप सवार कुछ लोगों को रुकने का इशारा किया तो वे भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर 5 लोगों को पकड़ लिया। पूछताछ में सभी ने मेट्रो लाइन से केबल चुराने की बात कबूली। उनकी निशानदेही पर 4 बंडल तार, कटर, 6 आरी ब्लेड, लोहे का हुक, पिकअप, ब्रेजा कार, 2 मोबाइल और 4 चाकू बरामद हुए। पकड़े गए लोगों में दिल्ली के गांधी नगर का धर्मवीर, जगजीत नगर का शिवम शर्मा और बागपत के फैजल, राशिद व पियारू शामिल हैं।

B

ऐसे करते थे चोरी

Bसीओ इंदिरापुरम ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के खिलाफ कविनगर और खोड़ा के अलावा दिल्ली के नेताजी सुभाष पैलेस थाने में चोरी के मामले दर्ज हैं। ये लोग रात में मेट्रो सर्विस बंद होने पर चोरी के लिए निकलते थे। इसके बाद सुनसान जगह देखकर किसी पेड़ या पाइप में लोहे के हुक के जरिए मेट्रो लाइन पर पहुंच जाते हैं। यहां इलेक्ट्रॉनिक केबल का प्लास्टिक काटकर उसमें फॉल्ट कर देते थे। इससे मेट्रो की केबल में आने वाला करंट बंद हो जाता। इसके बाद आसानी से केबल काटते और गाड़ियों में लादकर फरार हो जाते। सीओ किशोर कुमार ने बताया कि यह गिरोह दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में वारदात करता था। संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है।

Bमेट्रो सर्विस पर पड़ रहा था असर

Bएनसीआर में कई बार सुबह के समय मेट्रो की सर्विस प्रभावित होती है। इसकी वजह केबल में फॉल्ट की बात आती थी। ऐसे में माना जा रहा है कि यह गैंग रात में चोरी करके निकल जाता था। इसी कारण सुबह मेट्रो में दिक्कत होती थी।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *