लंदन
भारत के पूर्व कप्तान ने शुक्रवार को कहा है कि वह लॉडर्स पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष के तौर पर आकर अच्छा महसूस कर रहे हैं। इस मैदान पर आते ही गांगुली ने अपनी पुरानी यादें ताजा कीं।
भारत के पूर्व कप्तान ने शुक्रवार को कहा है कि वह लॉडर्स पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष के तौर पर आकर अच्छा महसूस कर रहे हैं। इस मैदान पर आते ही गांगुली ने अपनी पुरानी यादें ताजा कीं।
गांगुली ने टि्वटर पर बीसीसीआई के सचिव , कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल के साथ एक सेल्फी साझा कर लिखा, ‘एक अलग तौर पर इस शानदार मैदान पर वापसी कर अच्छा लगा…वो भी दो शानदार लोगों के साथ।’ गांगुली के ट्वीट के साथ लॉडर्स क्रिकेट ग्राउंड के टि्वटर से लिखा गया, ‘आपको वापस लॉर्ड्स पर देख कर अच्छा लगा।’
गांगुली इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अधिकारियों के साथ बैठक करने गए हैं। यही वह मैदान था जहां गांगुली ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। इसी मैदान पर उन्होंने अपने पहले ही टेस्ट में शतक लगाया था। साथ ही इसी मैदान पर नेटवेस्ट सीरीज का वो ऐतिहासिक फाइनल खेला गया था जिसमें गांगुली ने कप्तान रहते अपनी टी-शर्ट उतारी थी।
Source: Sports