JNU आंदोलन के बीच शिक्षा सचिव का तबादला

नई दिल्ली
अलग-अलग मंत्रालयों के विभागों में शुक्रवार को कई महत्वपूर्ण फेरबदल हुए। तकरीबन 8 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए। इन 8 तबादलों और पोस्टिंग में से सबसे अधिक ध्यान मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) से जुड़े उच्च शिक्षा विभाग में हुए फेरबदल ने खींचा है। उच्च शिक्षा सचिव आर. सुब्रह्मण्यन को मानव संसाधन विकास मंत्रालय से हटाकर उनका तबादला सामाजिक न्याय मंत्रालय में कर दिया गया है। उनके तबादले को जेएनयू के विरोध प्रदर्शनों से संबंधित मामले में मंत्रालय स्तर के संचालन की विफलता के रूप में देखा जा रहा है।

वैसे तो आईएएस अधिकारियों के इस तबादले को रुटीन बताया जा रहा है, लेकिन माना जा रहा है कि जेएनयू छात्रों के लगातार चल रहे आंदोलन को ठीक से संभाल न पाने के चलते उन्हें इस अहम पद से हटाया गया है। आर. सुब्रह्मण्यन का स्थान अमित खरे लेंगे, जो पहले सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय में सचिव थे। खरे इसके अलावा स्कूल शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।

इसके अलावा टीवी सोमनाथन को व्यय विभाग में सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि अरुण गोयल को संस्कृति मंत्रालय से भारी उद्योग विभाग में स्थानांतरित किया गया है। नीति आयोग के अतिरिक्त सचिव रामेश्वर गुप्ता को नीति आयोग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया। केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय में खेल विभाग के सचिव राधेश्याम जुलानिया अब युवा मामलों के विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।

वहीं, वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवा विभाग के विशेष सचिव रवि मित्तल को सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय में स्थानांतरित कर दिया गया है। एडीबी के कार्यकारी निदेशक छत्रपति शिवाजी को प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग में सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। कैबिनेट सचिवालय में सचिव (समन्वय) राजेश भूषण को ग्रामीण विकास मंत्रालय में स्थानांतरित कर दिया गया है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में महानिदेशक (हाइड्रोकार्बन) वी. पी. जॉय ने राजेश भूषण का स्थान लिया है।

(न्यूज एजेंसी एएनआई और आईएएनस से इनपुट के साथ)

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *