जुलाई में ही खबर आई थी कि बनारस के चेत सिंह किले के पास फिल्म की शूटिंग होगी और लगभग एक सप्ताह तक चलेगी। कैमरे में कैद हुए रणबीर कपूर ने ग्रीन कलर की टी-शर्ट और लाइट ब्लू जींस के साथ जैकेट पहन रखी थी। जबकि आलिया भट्ट ने वाइट टॉप और ब्लू जींस के साथ जैकेट पहना हुआ था।
अभी हाल ही में खबर आई है कि फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को पहले क्रिसमस 2019 पर रिलीज किया जाना था लेकिन अब वीएफएक्स का काम पूरा न होने पर डेट को समर 2020 पर खिसका दिया गया है। बता दें कि 2018 में फिल्म की बुल्गारिया में इसकी शूटिंग शुरू हो गई थी। इसके बाद लंदन, न्यू यॉर्क, स्कॉटलैंड और वाराणसी और मनाली में शूटिंग हो चुकी है। एक बार फिर से शूटिंग बनारस में होने जा रही है।
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और अक्किनेनी नागार्जुन नजर आएंगे। जानकारी के अनुसार फिल्म में रणबीर कपूर स्पेशल पॉवर वाले किरदार को निभाएंगे। यह फिल्म तीन पार्ट में बनाई जाएगी।
Source: Entertainment