महाराष्‍ट्र एटीएस ने अरेस्‍ट किए 13 साल से फरार सिमी के मेंबर, मुंबई ट्रेन ब्‍लास्‍ट में थी तलाश

भोपाल/नई दिल्‍ली
ने के दो सदस्‍यों को गिरफ्तार किया है। इजाज अकरम शेख और इलियास अकरम शेख नाम के ये आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे। इनमें से इलियास को दिल्‍ली के ओखला से शुक्रवार को अरेस्‍ट किया गया।

शुक्रवार को ही एटीएस को दिल्‍ली कोर्ट से इलियास की तीन दिन की रिमांड भी मिल गई। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ये दोनों भाई हैं और साल 2006 से फरार थे। महाराष्‍ट्र के ठाणे जिले के मीरा रोड इलाके में पड़ी एक रेड के सिलसिले में इनकी तलाश थी। इस रेड में विस्‍फोटकों समेत ‘आपत्तिजनक सामग्री’ बरामद की गई थी।

केस में थे आरोपी
इजाज को गुरुवार को बुरहानपुर से अरेस्‍ट किया गया था और उससे पूछताछ के बाद इलियास को दिल्‍ली से गिरफ्तार किया गया। दोनों को ही आगे की पूछताछ के लिए मुंबई लाया जा रहा है। बताया जाता है कि ये 11 जुलाई 2006 को मुंबई ट्रेन ब्‍लास्‍ट केस में मुख्‍य आरोपी एहतेशाम सिद्दीकी के सहयोगी थे। इन धमाकों में 188 लोगों की जान गई थी।

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *