बीजेपी मंत्री अश्विनी चौबे के बिगड़े बोल, कहा- राहुल पप्‍पू हैं, पागलखाने में हो इलाज

अयोध्या
बीजेपी के केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य राज्‍य मंत्री अश्विनी चौबे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर विवादास्‍पद बयान देते हुए सलाह दी कि ‘उनका पागलखाने में इलाज’ कराया जाना चाहिए। वह राहुल के ” वाले बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। इस मुद्दे पर राहुल गांधी की माफी की मांग करते हुए उन्‍होंने कहा, ‘राहुल गांधी को तुरंत माफी मांगना चाहिए, वरना देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।’

अश्विनी चौबे ने कहा, ‘वह पप्‍पू है, क्‍या करिएगा दुर्भाग्‍य है। परिवार के लोगों को चाहिए कि उन्‍हें पागलखाने में भर्ती करा दें।’ मंत्री का कहना था, ‘यह उनकी बचकाना हरकत नहीं बल्कि ओछी मानसिकता का परिचायक है। कांग्रेस या उनका व्‍यक्तिगत संस्‍कार ही ऐसा हो सकता है। इस बयान से मातृशक्ति और प्रधानमंत्री का अपमान हुआ है। 70 साल से जो स्वाभिमान सोया हुआ था, ‘मेक इन इंडिया’ का नारा देकर पीएम नरेंद्र मोदी ने उसे जगाने का काम किया है। लेकिन राहुल के इस बयान के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को ठेस पहुंची है। ‘

राम मंदिर के साथ अयोध्या में बनेगी आरोग्यशाला
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा, ‘राम मंदिर का निर्माण जल्द शुरू होगा और हम सभी उसमें कार सेवा करेंगे। मंदिर बनने के साथ ही अयोध्या का पर्यटन भी बढ़ेगा और ज्यादा संख्या होने के कारण यह चिकित्सा स्वास्थ्य की सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी।’ उन्होंने कहा कि आने वाले समय में स्थानीय नागरिकों के साथ पर्यटकों को भी स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था हो इसलिए सभी व्यवस्थाओं से लैस एक आरोग्यशाला का निर्माण कराया जाएगा। इससे पहले अश्विनी चौबे ने राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी का दर्शन किया इसके बाद अवध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अवध मिथिला सम्मेलन के कार्यक्रम में शामिल हुए।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *