राहुल ढोलकिया की फिल्म में सैफ अली खान की बेटी बनेंगी अनन्या पांडे!

अनन्या पांडे ने अभी तक सिर्फ दो ही फिल्में की हैं, लेकिन उनकी पॉप्युलैरिटी तेजी से बढ़ रही है। फिल्मेमकर्स भी उनसे काफी उम्मीदें लगाए हुए हैं। यही वजह है कि अनन्या के पास अभी कई फिल्में हैं। जहां उनकी हालिया रिलीज ‘पति पत्नी और वो’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, वहीं खबर आ रही है कि उन्हें एक थ्रिलर फिल्म के लिए साइन किया गया है, जिसमें सैफ अली खान उनके पिता के रोल में दिखेंगे।

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फिल्म एक पिता और बेटी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म को राहुल ढोलकिया डायरेक्ट करेंगे, जबकि फरहान अख्तर इसके प्रड्यूसर होंगे। हालांकि इस फिल्म को लेकर अन्य कोई जानकारी अभी साझा नहीं की गई है।

वहीं सैफ की बात करें, तो इस वक्त उनके पास ढेरों फिल्में हैं। एक तरफ वह अजय देवगन के साथ ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ में नजर आएंगे तो वहीं जल्द ही वह एक वेब सीरीज की शूटिंग भी शुरू करेंगे। इसके अलावा उनके पास ‘जवानी जानेमन’ नाम की भी एक फिल्म है, जिसमें उनके अलावा तबू और आलिया फर्नीचरवाला होंगी। हाल ही में वह ‘लाल कप्तान’ में नजर आए थे।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *