के सहारनपुर जिले में एक शख्स खुद को सोशल मीडिया पर बताता था। इतना ही नहीं, वह खुद को सहारनपुर का एसएसपी भी कहता था। युवक ने खुद को आईपीएस बताते हुए शादी का प्रस्ताव भी भेज दिया था। इस शख्स को उत्तराखंड के कनखल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है।
सहारनपुर के समाचार पत्रों में जब बतौर एसएसपी किसी और की तस्वीर देखने को मिली तो युवती के परिवारवालों को उस पर शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने उसकी सिकायत सहारनपुर पुलिस सेल पर कर दी। इसके बाद थाना सदर बाजार के दरोगा ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए केस की तहकीकात कर युवक को गिरफ्तार कर लिया ।
गौरतलब है कि थाना सदर बाजार क्षेत्र में एक युवती को फेसबुक और वॉट्सऐप पर एक युवक ने शादी का प्रस्ताव भेजा था। इसके साथ ही युवक ने आईपीएस विराट के रूप में अपना परिचय दिया था। मामले को देख जब लड़की के परिवारवालों को शक हुआ तो उन्होंने इसकी शिकायत थाना सदर बाजार में दर्ज कराई। पुलिस ने आईटी ऐक्ट की धारा 66 सी, 67 डी व धोखाधड़ी की धारा 416, 417, 419, 420 के तहत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया।
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस की साइबर सेल ने मामले की जांच करते हुए फर्जी आईडी बनाने वाले युवक को हरिद्वार के कनखल से पकड़ लिया। यह युवक फर्जी आईडी बनाकर युवतियों को प्रपोज करता था। इस युवक ने सहारनपुर की लड़की को प्रपोज करते हुए उसे खुद को सहारनपुर में पोस्टेड बताया। इसके साथ ही उसने लड़की को शादी न करने पर धमकी भी दी थी। पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी आदित्य से पूछताछ में जुटी हुई है।
Source: International