इस नए टीजर में सलमान का धुआंधार ऐक्शन देखने को मिला है और फैन्स को भी यह खूब पसंद आ रहा है। सलमान ने ‘दबंग 3’ का नया ऐक्शन टीजर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, ‘आ रहे हैं हम लगाने ऐक्शन का तड़का, तैयार रहिए। #6DaysToDabangg3’
‘दबंग 3’ को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के जरिए ऐक्टर और डायरेक्टर महेश मांजरेकर की बेटी सई डेब्यू कर रही हैं। वह फिल्म में सलमान की लव इंट्रेस्ट के रूप में दिखेंगी और उनका किरदार चुलबुल पांडे के कैरेक्टर में अहम ट्विस्ट लाएगा। ‘दबंग 3’ में सोनाक्षी सिन्हा, प्रीति जिंटा, अरबाज खान, माही गिल और टीनू आनंद व अरबाज खान भी नजर आएंगे।
‘दंबग 3’ के अलावा सलमान प्रभुदेवा की अगली फिल्म ‘राधे’ में भी नजर आएंगे, जिसकी अभी शूटिंग चल रही है। यह फिल्म 2009 में आई सलमान की फिल्म ‘वॉन्टेड’ का ही सीक्वल है और उसे भी प्रभुदेवा ने ही डायरेक्ट किया था। यह 2020 में ईद पर रिलीज होगी और बॉक्स ऑफिस पर सीधी टक्कर अक्षय कुमार स्टारर ‘लक्ष्मी बम’ से होगी।
Source: Entertainment