जेएनयू के वीसी पर हमला, कार का शीशा तोड़ा

नई दिल्ली
जेएनयू के वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार पर शनिवार को प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स ने कथित रूप से हमला किया। यह दावा खुद वीसी ने किया है। उन्होंने बताया कि 10-15 स्टूडेंट्स ने उन्हें घेर लिया था लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बचा लिया।

उन्होंने मीडियाकर्मियों को बताया, ‘आज मुझपर हमला किया गया। मैं स्कूल ऑफ ऑर्ट्स ऐंड ऐस्थेटिक्स गया हुआ था जहां 10-15 स्टूडेंट्स ने मुझे घेर लिया। उन्होंने मुझे नीछे खींचने की कोशिश की और हमले के मूड में थे। भाग्यवश, मुझे सुरक्षाकर्मियों ने बचा लिया और मैं बच गया।’ इस दौरान उनकी कार के शीशे को भी तोड़ने की खबर है।

उल्लेखनीय है कि हॉस्टल फीस के मुद्दे पर जेएनयू के स्टूडेंट्स एक महीने से ज्यादा वक्त से प्रदर्शनरत है। उनकी मांगों को देखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एक पैनल का भी गठन किया। उधर, गुरुवार को प्रदर्शनकारी छात्रों द्वारा प्रशासनिक ब्लॉक पर कब्जे के बाद पहली बार अपने कार्यालय आए कुलपति ने 18 छात्रावासों के अध्यक्षों के साथ बैठक की, लेकिन यह बैठक बेनतीजा रही।

दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को पुलिस को निर्देश दिया था कि गुरुवार को कुलपति, रजिस्ट्रार और अन्य अधिकारियों के प्रशासनिक ब्लॉक में आने पर पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *