रायपुर, छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए के त्रिपुरा के मुख्यमंत्री श्री बिप्लब देब ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निमंत्रण को लेकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार आज त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में वहां के मुख्यमंत्री श्री बिप्लब देब से सौजन्य मुलाकात की और उन्हें राज्य में 27 से 29 दिसंबर तक रायपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में आने के लिए आमंत्रित किया। श्री देब ने ने इस अनूठे और भव्य आयोजन की सफलता के लिए अग्रिम बधाई देते हुए आमंत्रण स्वीकार कर आने की सहमति दी है।
उल्लेखनीय है कि 27 से 29 दिसंबर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में भारत के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के जनजाति समूहों की भागीदारी और सहभागिता के लिए और पड़ोसी देशों के कलाकारों को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने मुख्यमंत्री श्री बिप्लब देब को छत्तीसगढ़ राज्य की महत्वाकांक्षी योजनाओं और राज्य में संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी है। उन्होंने श्री देब को बस्तर और सरगुजा वनांचल की जनजातीय संस्कृति, पर्यटन और वहां हो रहे विकास कार्यों से भी अवगत कराया।