काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) का 101 वां दीक्षांत समारोह 23 दिसंबर को आयोजित होगा। समारोह के हीरो संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के छात्र शिवार्चित मिश्र और अमन कुमार त्रिवेदी होंगे। इन्हें सर्वोच्च अंक लाने पर प्रतिष्ठित चासंलर मेडल के साथ ही गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। बीएचयू कैंपस के स्वतंत्रता भवन में होने वाले दीक्षांत समारोह में राष्ट्रीय लोक वित्त और नीति संस्थान के अध्यक्ष डॉ. विजय केलकर चीफ गेस्ट होंगे।
वे ही मेधावियों को गोल्ड मेडल पहनाएंगे। समारोह की अध्यक्षता बीएचयू के चासंलर न्यायमूर्ति गिरधर मालवीय करेंगे। समारोह मंच से दो चासंलर पदक, दो स्वर्गीय महाराजा विभूति नारायण सिंह पदक और 29 बीएचयू पदक दिए जाएंगे। संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के शिवार्चित् मिश्र को 2019 की सभी स्नातकोत्तर परीक्षाओं में सर्वोच्च सीजीपीए प्राप्त करने पर चासंलर पदक के अलावा स्व. महाराजा विभूति नारायण सिंह स्वर्ण पदक और बीएचयू पदक प्रदान किया जाएगा।
इसी संकाय के अमन कुमार त्रिवेदी को 2019 की समस्त स्नातक परीक्षाओं में सर्वोच्च सीजीपीए प्राइज करने पर चासंलर पदक और बीएचयू गोल्ड मेडल दिया जाएगा। विभिन्न संकायों के कुल 29 छात्र-छात्राओं को मेडल मिलेगा। इसके अलावा संकाय स्तर पर 508 छात्रों को स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाओं के के लिए पदक व पुरस्कार दिए जाएंगे। स्नातक के 6272 तथा स्नातकोत्तर के 4511, पीएचडी की 622, एम.फिल की 12 उपाधियां प्रदान की जाएंगी।
Source: International