रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के सदस्यों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से सलाम रिजवीको छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड का सभापति (अध्यक्ष) निर्वाचित किया गया है। जिसकी घोषणा पर्यवेक्षक एवं बोर्ड के सदस्यों की ओर से छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. एस. जहीरूद्दीन के द्वारा की गई।
वक्फ अधिनियम 1995 संशोधित अधिनियम 2013 की धारा 14 (8) के अंतर्गत वक्फ बोर्ड की संयोजित बैठक आज छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड कार्यालय डॉ. भीमराव अम्बेडकर मूर्ति के सामने कलेक्ट्रेट चौक रायपुर में आयोजित की गई। बैठक छत्तीसगढ़ राज्य शासन की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक उपायुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास प्रज्ञान सेठ, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के सदस्यगण, अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में सलाम रिजवी को छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड का सभापति (अध्यक्ष) निर्वाचित किया गया। सभी ने छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के निर्वाचित सभापति सलाम रिजवी का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी।