इज़राइल में अवैध रूप से रह रही केरल की महिला का किडनी की बीमारी से निधन

यरूशलम, 15 दिसंबर (भाषा) इज़राइल में अवैध रूप से रह रही केरल की एक भारतीय महिला का तेल अवीव के एक अस्पताल में निधन हो गया। केरल के कोल्लम जिले में वेलियम की रहने वाली जया विजयराजन (53) 2004 में नर्सिंग स्टाफ के तौर पर इजराइल आई थीं। उनका भारतीय पासपोर्ट (ई3879759) की वैधता 23 फरवरी 2013 को ही खत्म हो गई थी लेकिन उन्होंने उसका नवीकरण नहीं कराया और अवैध रूप से इजराइल में ही रहने लगीं। विजयराजन की फ्लैट में रहने वाली तिरुवनंतपुरम की लिली योहान्नन ने पीटीआई को बताया कि उन्हें तेलअवीव के इचिलोव अस्पताल से शुक्रवार को फोन आया था। उन्हें बताया गया कि विजयराजन की तबीयत ठीक नहीं है। योहान्नन अस्पताल में विजयराजन को देखने गईं और उन्हें बताया गया कि किडनी की बीमारी की वजह से उनकी मित्र की सुबह मौत हो गई। योहान्नन ने कहा, “विजयराजन की तबीयत कुछ समय से ठीक नहीं चल रही थी। चार महीने पहले उनकी दोनों आंखों का ऑपरेशन हुआ था। उन्हें मधुमेह भी था।” योहान्नन ने कहा, “वह केरल के एक गरीब परिवार से आती हैं। उनके पास फिलहाल कोई काम नहीं था और वह अपने दोस्तों के भरोसे थी जो उसका किराया और खाने का खर्च उठा रहे थे। केरल से उसके परिवार ने उसकी दोनों आंखों के ऑपरेशन के लिये जमीन बेचकर करीब छह हजार अमेरिकी डॉलर की रकम भेजी थी।” विजयराजन को 11 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *