डिविलियर्स को संन्यास से वापसी के लिए मनाऊंगा: बाउचर

जोहानिसबर्ग
साउथ अफ्रीका के नवनियुक्त मुख्य कोच ने कहा है कि वह सहित हाल में संन्यास लेने वाले कुछ खिलाड़ियों को अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले साउथ अफ्रीका की टीम में वापसी के लिए मनाने का प्रयास करेंगे। बाउचर को शनिवार को 2023 तक साउथ अफ्रीका का मुख्य कोच नियुक्त किया गया और उनका पहला बड़ा टूर्नमेंट ऑस्ट्रेलिया में होगा, जिसमें अभी 10 महीने का समय है।

‘ईएनपीएनक्रिकइंफो’ ने बाउचर के हवाले से कहा, ‘जब आप वर्ल्ड कप में जाते हैं तो आप चाहते हैं कि आपके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आपके लिए खेलें। अगर मैं मानता हूं कि वह (डिविलियर्स) हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं तो मैं उसके साथ बात क्यों नहीं करना चाहूंगा। मैं अभी पद संभाला है, मैं कुछ खिलाड़ियों के साथ बात कर सकता हूं और देखूंगा कि वे किसी स्थिति में हैं।’

उन्होंने कहा, ‘आप विश्व कप में अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चाहते हैं और अगर इसके लिए आपको मीडिया, टीम के साथियों के साथ कुछ मुद्दों को सुलझाने की जरूरत पड़े और यह साउथ अफ्रीका के लिए अच्छा हो तो फिर ऐसा क्यो नहीं करें।’

साउथ अफ्रीका के महानतम खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले पूर्व कप्तान डिविलियर्स ने पिछले साल मार्च में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और अब दुनिया भर के फ्रैंचाइजी आधारित टूर्नमेंटों में खेल रहे हैं। बाउचर ने कहा कि साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप में अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की जरूरत है और वह कोलपैक करार करने वाले खिलाड़ियों की उपलब्धता का स्वागत करेंगे।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *