वेस्ट इंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज का मानना है कि एक टेस्ट पारी में 400 रन का बनाया गया उनका टूटना संभव है। लारा ने कहा कि टीम इंडिया की दो रन मशीन और जल्दी ही इस रेकॉर्ड को ध्वस्त करते दिख सकते हैं।
वेस्ट इंडीज के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘किसी भी रेकॉर्ड को तोड़ना, अटैकिंग खिलाड़ियों के लिए आसान दिखता है। जिस अंदाज विराट कोहली रन बनाते हैं और रोहित शर्मा का जिस दिन एक या डेढ़ दिन उनके नाम हो जाए तो उस दिन रोहित निश्चितरूप से यह रेकॉर्ड तोड़ देंगे।’
हाल में पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर लारा के 400 रन के इस रेकॉर्ड के करीब जाते दिख रहे थे। वॉर्नर 335 रन पर खेल रहे थे, तब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन नें कंगारू टीम की पारी घोषित कर दी।
लारा ने कहा, ‘मैंने उनसे (वॉर्नर) से बात की थी। उन्होंने कहा कि यह सब उन पर निर्भर नहीं होता। यह टीम का निर्णय होता है। वह वहां निश्चित ही जाते हुए दिख रहे थे लेकिन वहां पर बारिश की संभावनाएं भी थीं।’ लारा यहां समर्थनम महिला नैशनल क्रिकेट लीग टूर्नमेंट के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस कार्यक्रम के इतर लारा ने अपने 400 रन के वर्ल्ड रेकॉर्ड पर यह बातें कहीं।
क्रिकेट असोसिएशन ऑफ ब्लाइंड इन इंडिया (CABI) ने महिलाओं के लिए दृष्टिहीन क्रिकेट नैशनल्स की शुरुआत की है। यह टी20 फॉर्मेट का टूर्नमेंट है, जो 16 से 19 दिसंबर तक नई दिल्ली में खेला जाएगा। लारा ने इस टूर्नमेंट को सपॉर्ट किया है।
Source: Sports